2004 के बैच के इस IFS अधिकारी को बनाया गया पीएम मोदी का निजी सचिव

डीएन ब्यूरो

2004 के बैच आईएफएस अधिकारी विवेक कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। विवेक कुमार फिलहाल पीएमओ में बतौर डायरेक्टर काम कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(फाइल फोटो)


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात विवेक कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। बता दें कि विवेक 2004 के बैच के आईएफएस अधिकारी हैं।

जिन्हें अब प्रधानमंत्री का निजी सचिव नियुक्त किया गया है। विवेक कुमार ने संजीव कुमार सिंगला की जगह ली है। सिंगला को शुक्रवार को ही इज़रायल में भारत के राजदूत के तौर पर नियुक्त किया गया है।

वह 2014 में ही प्रधानमंत्री कार्यालय से बतौर डिप्टी सेक्रेटरी जुड़े थे। विवेक कुमार के लिंकडिन अकाउंट के मुताबिक, इससे पहले वह 2013-14 तक विदेश मंत्रालय में कार्यरत रह चुके हैं। उन्होंने रूस के मॉस्को में भी काम किया हुआ है। अगर उनकी पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने IIT बॉम्बे से बी.टेक की पढ़ाई की है।










संबंधित समाचार