Automobile: इस विदेशी लग्जरी कार कंपनी ने इंडिया में तोड़ा बिक्री रिकोर्ड, पढ़ें पूरा अपडेट

लग्जरी कार कंपनी ऑडी इंडिया की बिक्री चालू कैलेंडर साल की जनवरी-मार्च तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 1,950 इकाई पर पहुंच गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 April 2023, 3:52 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: लग्जरी कार कंपनी ऑडी इंडिया की बिक्री चालू कैलेंडर साल की जनवरी-मार्च तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 1,950 इकाई पर पहुंच गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इससे पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी ने 862 वाहन बेचे थे।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने बयान में कहा, ‘‘हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो में इस समय 16 मॉडल हैं। इनमें सबसे मजबूत एसयूवी पोर्टफोलियो है जिसका कंपनी की कुल बिक्री में 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सा है।’’

उन्होंने कहा कि हाल में उतारी गई क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक की देशभर से काफी मांग आ रही है।

ऑडी भारतीय बाजार में ए4, ए6, ए8 एल, क्यू3, क्यू3 स्पोर्टबैक, क्यू5, क्यू7, क्यू8, एस5 स्पोर्टबैक, आरएस5 स्पोर्टबैक, आरएस क्यू8, ई-ट्रॉन 50, ई-ट्रॉन 55, ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक 55, ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी मॉडल बेचती है।

Published : 
  • 19 April 2023, 3:52 PM IST