दिल्ली का ये फ्लाईओवर 1 मई से रहेगा बंद, पढ़ें ये जरूरी अपडेट

दिल्ली में रोहतक मार्ग स्थित नांगलोई फ्लाईओवर पर एक मई से यातायात प्रभावित रहेगा क्योंकि लोक निर्माण विभाग पीरागढ़ी-टिकरी बॉर्डर कैरिज-वे पर ‘एक्सपेंशन जॉइंट्स’ को बदलने का काम शुरू करेगा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 April 2023, 7:01 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली में रोहतक मार्ग स्थित नांगलोई फ्लाईओवर पर एक मई से यातायात प्रभावित रहेगा क्योंकि लोक निर्माण विभाग पीरागढ़ी-टिकरी बॉर्डर कैरिज-वे पर ‘एक्सपेंशन जॉइंट्स’ को बदलने का काम शुरू करेगा।

पुलिस ने रविवार को जारी यातायात परामर्श में यह जानकारी दी।

परामर्श के मुताबिक, पीरागढ़ी-टिकरी बॉर्डर कैरिजवे पर नांगलोई फ्लाईओवर के पास यातायात का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा। कैरिजवे की एक लेन वाहनों के आवागमन के लिए खुली रहेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने इस मार्ग का इस्तेमाल करने से बचने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी है।

पुलिस ने यातायात परामर्श में कहा, ‘‘टिकरी बॉर्डर, मुंडका की ओर जाने वाले यात्रियों को मार्ग में संभावित देरी को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त समय लेकर प्रस्थान करना चाहिए।’’