CTET 2021: इस दिन है सीटीईटी की परीक्षा, परीक्षा हॉल में जानें से पहले जान लें नए नियम

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से ली जाने वाली राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख पास आ रही है। इसको लेकर अभ्यर्थियों के लिए कुछ खास और जरुरी नियमों का ऐलान किया गया है। जिन्हें जानना बहुत जरूरी है।

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से ली जाने वाली राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख पास आ रही है। सीटीईटी 31 जनवरी को देशभर में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के एडमिट कार्ड पहले ही जारी हो चुके हैं। 

परीक्षा हॉल में जाने से पहले अभ्यार्थीयों को कुछ बातों का ध्यान देना बहुत जरूरी है। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नही मिलेगा। ओएमआर उत्तरपत्रक में व्हाइटनर का उपयोग, ओवरराइटिंग और कटिंग मना है। इसके अलावा उम्मीदवारों को अपने साथ 50 ml की सेनिटाइजर की एक पारदर्शी बोतल रखनी जरूरी है और साथ ही  हेंड गलव्स, फेस मास्क और पारदर्शी पानी की बोतल भी चाहिए होगी।

इसके अलावा इस साल कोविड को देखते हुए एक और नियम को जोड़ा गया है। जिसके अनुसार अभ्यार्थियों के पास एक सर्टिफिकेट होना चाहिए जिसमें लिखा हो कि उन्हें जुकाम, बुखार, सांस लेने में समस्या आदि नहीं है। 










संबंधित समाचार