इस कंपनी ने की 29 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना की शुरूआत, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

केपी एनर्जी लिमिटेड ने सोमवार को गुजरात में 29.4 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना शुरू करने की घोषणा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

केपी एनर्जी ने गुजरात में 29 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना शुरू की
केपी एनर्जी ने गुजरात में 29 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना शुरू की


नयी दिल्ली: केपी एनर्जी लिमिटेड ने सोमवार को गुजरात में 29.4 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना शुरू करने की घोषणा की।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि यह संयंत्र भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड (एसईसीआई) द्वारा सौंपी गई 250.8 मेगावाट की आईएसटीएस संबद्ध पवन परियोजना क्षमता का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पद के लिए 334 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश: उपराज्यपाल कार्यालय

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने बताया कि केपी एनर्जी ने सिद्धपुर में 29.4 मेगावाट (चरण-2) की आईएसटीएस (अंतर राज्यीय पारेषण प्रणाली) से जुड़ी पवन ऊर्जा परियोजना को सफलतापूर्वक चालू कर दिया है।

इस परियोजना में 14 पवन टरबाइन जनरेटर शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक की क्षमता 2.1 मेगावाट है।

यह भी पढ़ें | नरोदा गाम दंगा मामले में सभी 67 आरोपियों की रिहाई पर जानिये क्या बोले कपिल सिब्बल










संबंधित समाचार