इस केमिकल कंपनी ने लगाया मुनाफे का सिक्सर, जानें कितनी हुई कमाई

हिमाद्रि स्पेशियल्टी केमिकल लि. का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। खर्च घटने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 19 July 2023, 4:02 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: हिमाद्रि स्पेशियल्टी केमिकल लि. का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली अप्रैल-जून तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। खर्च घटने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 38 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 961 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,048 करोड़ रुपये थी।

तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च भी घटकर 842 करोड़ रुपये रह गया। 2022-23 की पहली तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 1,000 करोड़ रुपये रहा था।

हिमाद्रि स्पेशियल्टी केमिकल लि. के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनुराग चौधरी ने कहा, ‘‘तिमाही के दौरान हमारे बेहतर प्रदर्शन की वजह मूल्यवर्धित उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करना है।’’

Published : 
  • 19 July 2023, 4:02 PM IST

Related News

No related posts found.