Earthquake: भूकंप के खतरों से निपटने के लिए दिल्ली में होगा ये बड़ा काम, पढ़ें पूरा अपडेट

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सभी जिलों में भूकंप से निपटने को लेकर ‘मॉक ड्रिल’ करेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 24 March 2023, 12:21 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सभी जिलों में भूकंप से निपटने को लेकर ‘मॉक ड्रिल’ करेगा।

राष्ट्रीय राजधानी और उसके आस-पास के इलाकों में लगातार दो दिन तक भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद यह ‘मॉक ड्रिल’ किया जा रहा है।

डीडीएमए ने शहर के निवासियों से न घबराने का आग्रह करते हुए कहा कि यह भविष्य में ऐसी किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए खुद को तैयार करने के उद्देश्य से किया जा रहा एक ‘मॉक ड्रिल’ है।

‘मॉक ड्रिल’ में किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयारी का पूर्वाभ्यास किया जाता है। इसमें आपदा की स्थिति में उससे निपटने के लिए किस तरह के और कौन-कौन से कदम उठाए जाते हैं उस पर गौर किया जाता है।

Published : 
  • 24 March 2023, 12:21 PM IST