नयी विदेश व्यापार नीति को लेकर आई ये बड़ी अपडेट
सरकार इस महीने के अंत तक नयी पंचवर्षीय विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) जारी कर सकती है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: सरकार इस महीने के अंत तक नयी पंचवर्षीय विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) जारी कर सकती है।
एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि नयी नीति का मकसद वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात को बढ़ावा देना है।
यह भी पढ़ें |
Global Warming: मीथेन उत्सर्जन के केवल 13 फीसदी हिस्से का हो रहा नियमन, कठोर नीतियों की जरूरत
वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि मंत्रालय ने एफटीपी के विभिन्न पहलुओं पर गौर किया है और यह नीति मूल रूप से विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं का संग्रह है।
नयी विदेश व्यापार नीति में दूरदृष्टि के पहलू को भी जोड़ा गया है, क्योंकि मंत्रालय 2030 तक माल और सेवाओं के निर्यात को 2,000 अरब अमेरिकी डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य बना रहा है।
यह भी पढ़ें |
National Bio Fuel Policy: राष्ट्रीय जैव-ईंधन नीति 2018 में संशोधन को मंजूरी
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ''इसलिए, हमने इस ढांचे के भीतर अपना एफटीपी तैयार किया है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह इस महीने के अंत तक जारी हो जाएगा।''
एफटीपी का मकसद निर्यात बढ़ाकर आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन को गति देना है।