तमिलनाडु में करेगी 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी ये बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी

वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में अपनी पकड़ और मजबूत करने और वाहन मंचों के आधुनिकीकरण के लिए तमिलनाडु में अगले 10 साल में चरणबद्ध तरीके से 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 May 2023, 6:11 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: वाहन कंपनी हुंदै मोटर इंडिया इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में अपनी पकड़ और मजबूत करने और वाहन मंचों के आधुनिकीकरण के लिए तमिलनाडु में अगले 10 साल में चरणबद्ध तरीके से 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उन्सू किम ने बयान में डाइनामाइट न्यूज़ से कहा, “हुंदै तमिलनाडु में सबसे बड़े निवेशकों में से एक रही है और लगातार निवेश करती रही है। यह रणनीतिक साझेदारी राज्य में सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हुंदै की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।”

उन्होंने कहा, “दीर्घकालिक योजना के रूप में कंपनी ने भारत में हुंदै के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माण के लिए एक आधार के रूप में तमिलनाडु को विकसित करने और स्थापित करने की योजना को अंतिम रूप दिया है।”

कंपनी ने कहा कि वह एक बैटरी विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी, जिसकी क्षमता 1,78,000 बैटरी सालाना की होगी। कंपनी इसके अलावा अलगे पांच वर्षों में प्रमुख राजमार्गों पर मुख्य स्थानों पर 100 ईवी चार्जिंग स्टेशन भी लगाएगी।

Published : 
  • 11 May 2023, 6:11 PM IST