केरल के सीएम पिनाराई विजयन अमेरिका से इलाज के बाद लौटे वापस, जानिये पूरा अपडेट

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन मंगलवार को अमेरिका से इलाज कराने के बाद वापस लौट आए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 May 2022, 11:44 AM IST
google-preferred

तिरुवनंंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन मंगलवार को अमेरिका से इलाज कराने के बाद वापस लौट आए।

मुख्यमंत्री का मिनेसोटा के रोचेस्टर के मेयो क्लिनिक में इलाज चल रहा था। अमेरिका में अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन मंत्रिमंडल बैठक में भाग लिया और महत्वपूर्ण ई-फाइलों पर हस्ताक्षर किए।

यह तीसरी बार था जब मुख्यमंत्री इलाज के लिए अमेरिका गए थे। उनके साथ उनकी पत्नी टी कमला और निजी कर्मी वीएम सुनीश भी थे। इससे पहले उनका इलाज 2018 और जनवरी 2022 में मेयो क्लीनिक में हुआ था।

इससे पहले मुख्य सचिव ने एक आदेश जारी किया था कि मुख्यमंत्री की अमेरिका यात्रा के संबंध में सभी खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। (वार्ता)

Published : 

No related posts found.