Thiruvananthapuram: केरल के राज्यपाल को तिरुवनंतपुरम में एसएफआई कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे

डीएन ब्यूरो

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को नयी दिल्ली से लौटने पर बृहस्पतिवार शाम को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान


तिरुवनंतपुरम:  केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को नयी दिल्ली से लौटने पर बृहस्पतिवार शाम को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक खान का काफिला जब हवाई अड्डे से राजभवन की ओर बढ़ रहा था, तब एसएफआई कार्यकर्ताओं ने यहां जनरल अस्पताल जंक्शन के पास प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें | केरल के राज्यपाल आया बड़ा बयान, मैं संविधान के अनुसार काम करता हूं

पुलिस ने चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया, जो घटना के समय वहां मौजूद थे। राज्यपाल खान के खिलाफ इससे पहले भी छात्रों ने प्रदर्शन किए थे।

 

यह भी पढ़ें | एमजी विश्वविद्यालय के कुलपति मलयालम विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार भी संभालेंगे: कुलाधिपति










संबंधित समाचार