Bihar - Bridge Collapse Again: बिहार में एक और पुल हादसा, इस बार मोतिहार में

डीएन ब्यूरो

बिहार में एक सप्ताह के अंदर तीन पुल गिर गया। रविवार को मोतिहारी में एक निर्माणाधीन पुल गिर गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मोतिहारी में निर्माणाधीन पुल गिरा
मोतिहारी में निर्माणाधीन पुल गिरा


मोतिहारीः बिहार के अररिया और सिवान के बाद मोतिहारी में पुल गिरने का मामला सामने आया है। घटना जिले के घोड़ासहन प्रखंड की है, जहां निर्माणाधीन पुल ध्वस्त हो गया। लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से पुल बन रहा था।

पुल की ढलाई के बाद ही ध्वस्त हो गई। इस घटना के बाद से सवाल उठने लगा है कि एक महीने के अंदर तीन पुल गिर गया है। घोड़ासहन प्रखंड के अमवा से चैनपुर स्टेशन जाने वाली सड़क में लगभग 40 फीट पुल बनने का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि पूल का ढलाई शनिवार को हुआ था, जो रात में ही अचानक भरभरा कर गिर गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिले के घोड़ासहन प्रखंड के अमवा से चैनपुर स्टेशन जाने वाली सड़क में यह पुल बन रहा था। इस आरसीसी पुल का निर्माण धीरेंद्र कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड श्रीकृष्णनगर द्वारा कराया जा रहा था। पुल की ढ़लाई के साथ ही ध्वस्त एक बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया। जिसपर ग्रामीणों की नजर रविवार की सुबह पड़ी। जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इससे पुल निर्माण की गुणवत्ता पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। इसके पहले इसी सप्ताह अररिया और सीवान में दो अलग अलग पुल गिर चुके हैं। अब एक सप्ताह में मोतिहारी हादसे के बाद राज्य में तीन पुल गिरे हैं।










संबंधित समाचार