Fatehpur: भैंस चोरी में नाकाम चोर साइकिल लेकर फरार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में चोरों का एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। यहां पावर हाउस के पास रहने वाले भूपेंद्र कुमार के घर के बाहर खड़ी पालतू भैंस को चुराने की कोशिश कर रहे चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 18 November 2024, 1:32 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के थरियांव थाना क्षेत्र में चोरों का एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। यहां पावर हाउस के पास रहने वाले भूपेंद्र कुमार के घर के बाहर खड़ी पालतू भैंस को चुराने की कोशिश कर रहे चोरों को सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया है।  

चंद सेकेंड में साइकिल गायब
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के अनुसार भैंस को चुराने में असफल रहने के बाद चोर ने मुंह बांधकर घर के बाहर खड़ी साइकिल पर हाथ साफ कर दिया। घटना चंद सेकेंड में हुई और यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित भूपेंद्र कुमार ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी और सीसीटीवी फुटेज सौंप पुलिस को सौंप दी। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है।  

स्थानीय लोगों की मांग  
घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि चोरी की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं। थरियांव पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Published : 
  • 18 November 2024, 1:32 PM IST

Advertisement
Advertisement