स्विफ्ट डिजायर कार से कर रहे थे नशीले इंजेक्शनों की तस्करी, बरगदवा थाने की पुलिस ने दबोचा, जानें पूरी क्राइम कुंडली

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के बरगदवा थाने की पुलिस ने दो तस्करों को भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है। तस्करों की स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की गई। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

गिरफ्तार अभियुक्त
गिरफ्तार अभियुक्त


बरगदवा (महराजगंज): थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान शक होने पर पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर मारूती कार को रूकवाया। तलाशी के दौरान कार में भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन की खेप देखकर पुलिस के होश उड़ गए।

दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने केस पंजीकृत कर दोनों को जेल भेजा। 

यह भी पढ़ें | बड़ी खबर: महराजगंज में जमीन कब्जा करने पहुंचे लोगो को ग्रामीणों ने लाठी लेकर दौड़ाया, खूब चटकी लाठियां, भारी पुलिस बल तैनात, दर्जन भर लोग हिरासत में

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त सन्नी जायसवाल पुत्र अजय जायसवाल निवासी नगर पंचायत पीपीगंज वार्ड नंबर तीन आजादनगर, गोरखपुर एवं दूसरा तस्कर इरशाद अली पुत्र स्व.आबिद अली निवासी सड़कहवा थाना ठूठीबारी को बरगदवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इनके कब्जे से 499 एम्पुल डायजापाम इंजेक्शन, 523 एम्पुल ब्यूपरनार्फीम इंजेक्शन, 500 प्रोमेन्थोजाइन इंजेक्शन, 484 एनआरएक्स ब्यूनर्फिन इंजेक्शन का रैपर व एक अदद मारुति कार स्विफ्ट डिजायर यूपी 53 डी क्यू 1247 बरामद की गई है। दो अदद मोबाइल हैंडसेट, एक अदद एनएसडीएल पेमेंट बैंक एटीम व 140 रूपए नगद बरामद किए गए। 

यह भी पढ़ें | बरगदवा पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात चोर, जानिये पूरा अपराधनामा

इस संबंध में थानाध्यक्ष बरगदवा स्वतंत्रदेव सिंह ने कि दोनों अभियुक्तों को मुकदमा संख्या 107/24 धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट व धारा 419, 468 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई है। 










संबंधित समाचार