राजस्थान के इन तीन विश्वविद्यालयों को मिले नए कुलपति, जानें पूरी डिटेल

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को राज्य के तीन विश्वविद्यालयों में कुलपति पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र


जयपुर: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को राज्य के तीन विश्वविद्यालयों में कुलपति पद पर नियुक्ति के आदेश जारी किए।

मिश्र ने विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की खोजबीन समिति की सिफारिश पर राज्य सरकार के परामर्श से यह नियुक्तियां की हैं।

यह भी पढ़ें | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के नए अध्यक्ष बने मेजर जनरल आलोक राज, जानिये उनके बारे में

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एक सरकारी बयान के अनुसार मिश्र द्वारा जारी आदेश के अनुसार बाबा साहब भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय), लखनऊ की प्रोफेसर एवं गृह विज्ञान विभाग की डीन डॉ. सुनीता मिश्रा को उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय का, जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर के वाणिज्य एवं व्यवसाय अध्ययन शाला के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर केशव सिंह ठाकुर को बांसवाड़ा के गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय का और लखनऊ विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनोज दीक्षित को बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है।

मिश्र ने इनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने की तिथि से तीन वर्ष या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक इनमें से जो भी पहले के लिए की है।

यह भी पढ़ें | जानिये आखिर क्या है मानसिक शांति और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी चीज










संबंधित समाचार