LPG बुकिंग को लेकर बदलने वाले हैं ये न‍ियम, आपके लिए जानना है बेहद जरूरी

डीएन ब्यूरो

एक नवंबर को एलपीजी बुकिंग और डिलीवरी समेत कई नियमों में बदलाव होने वाला हैं, जो आपके लिए जानने बहुत जरूरी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


नई दिल्लीः 1 नवंबर से नया महीना शुरू होने के साथ ही कई नियमों में बदलाव भी हो रहे हैं। इस नए महीने में एलपीजी बुकिंग और डिलीवरी समेत कई नियमों में बदलाव होने वाला है। जानिए क्‍या बड़े बदलाव होंगे।

शुरू होगा ओटीपी सिस्टम
अगर आप इंडेन गैस के ग्राहक हैं तो बुकिंग के लिए अब आपको 7718955555 पर कॉल या एसएमएस करना होगा। गैस बुकिंग के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। जब डिलिवरी के लिए वेंडर घर पर पहुंचेगा तो आपको उसके साथ ओटीपी नंबर बताना होगा। ये सिस्टम बिल्कुल वैसा ही होगा जैसा की कैब बुकिंग के समय होता है।

कीमत में होगा इजाफा
ये नियम 1 नवंबर से देश के 100 राज्यों में शुरू होगा। जानकारी के मुताबिक घरेलू गैस सिलेंडर की बुकिंग और डिलिवरी में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ये सिस्टम लागू किया जा रहा है। इससे आपको आने वाले समय में किसी तरह की असुविधा नहीं होगी। इसके साथ ही 1 नवंबर को एलपीजी गैस की नई कीमत भी जारी होगी।










संबंधित समाचार