इन वजहों से अक्सर सास-बहू में होता है झगड़ा

डीएन संवाददाता

सास और बहू के रिश्ते की डोर बहुत ही नाजुक होती है। बहुत ही कम घर ऐसे होते हैं जहां सास और बहू के बीच में काफी अच्छी बनती हो।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्ली: डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर किन वजहों से सास और बहु के बीच लड़ाई होती हैं।

घर का काम

सास-बहू में लड़ाई का सबसे बड़ा कारण घर का काम-काज होता है। आजकल ज्यादातर लड़कियां बाहर काम करती हैं जिससे वह घर में ज्यादा समय नहीं बिता पाती और रसोई के काम में सास की मदद नहीं कर पाती। शादी के बाद कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक रहता है लेकिन जब ज्यादा समय हो जाए तो सास और बहू के बीच काम को लेकर कहासुनी होने लगती है।

यह भी पढ़ें : ज्यादा चिकन खाने वाली महिलाएं हो जाएं सावधान..

बेटा नहीं सुनता

शादी के बाद हर मां की शिकायत होती है कि उनका बेटा बदल गया है और वह अब सिर्फ अपनी पत्नी की बात ही सुनता है। इस वजह से भी सास-बहु के बीच अनबन होती रहती है।

दूसरों से तुलना

घर में बहू जितनी भी अच्छी क्यों न हो सास की आदत होती है कि वे दूसरों की बहू की तुलना अपनी बहू से करती है। सास-बहु के बीच लड़ाई की एक वजह ये भी हो सकती है।










संबंधित समाचार