Thermal Power Project: मेघालय में रद्द की गई 500 मेगावट की ताप बिजली परियोजना, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

मेघालय ने हरित ऊर्जा को तरजीह देते हुए 500 मेगावट की ताप बिजली परियोजना को रद्द करने का फैसला किया है। राज्य के बिजली मंत्री ए टी मंडल ने शनिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 August 2023, 7:23 PM IST
google-preferred

शिलांग: मेघालय ने हरित ऊर्जा को तरजीह देते हुए 500 मेगावट की ताप बिजली परियोजना को रद्द करने का फैसला किया है। राज्य के बिजली मंत्री ए टी मंडल ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (नीपको) ने सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने में दिलचस्पी दिखाई है, जिसके बाद राज्य मंत्रीमंडल ने ताप बिजली परियोजना को रद्द करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

बिजली मंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद, कंपनी के साथ किया गया एमओयू रद्द हो जाएगा।

मंडल ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया, ''नीपको ने हमें पत्र लिखकर कहा है कि वे इस बिजली परियोजना को जारी नहीं रखना चाहते हैं और वे इसे खत्म करना चाहते हैं।''

Published : 
  • 12 August 2023, 7:23 PM IST

Related News

No related posts found.