ग्रीष्मकाल में नहीं होंगी दिक्कतें, कोटा होकर चलेंगी तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन

डीएन ब्यूरो

रेलवे ने ग्रीष्मकालीन अवकाश को देखते हुए कोटा मंडल होकर लम्बी दूरी की तीन जोड़ी विशेष रेलगाड़ियों का संचालन करने का निर्णय किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कोटा होकर चलेंगी तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन
कोटा होकर चलेंगी तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेन


कोटा: रेलवे ने ग्रीष्मकालीन अवकाश को देखते हुए कोटा मंडल होकर लम्बी दूरी की तीन जोड़ी विशेष रेलगाड़ियों का संचालन करने का निर्णय किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आगामी गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए पुणे-ढेहर का बालाजी-पुणे, दरभंगा-दौराई-दरभंगा तथा साबरमती-पटना-साबरमती साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा

जिसमें सं. 01433, पुणे-ढेहर का बालाजी-पुणे साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ी 24 अप्रैल एवं 1 मई को दो फ़ेरे पुणे से सुबह 9.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 7.45 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी।

25 अप्रैल से 2 मई को 2 फ़ेरे ढेहर का बालाजी से 10.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 10 बजे पुणे पहुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में लोनावाला, कल्याण, कराड, वसई रोड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

सूत्रों के अनुसार गाड़ी सं 05537/05538, दरभंगा- दौराई-दरभंगा साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ी संख्या 05537, दरभंगा-दौराई स्पेशल रेलसेवा 4 मई से 29 जून तक 9 फ़ेरे दरभंगा से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 1.15 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 10.30 बजे दौराई पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 05538, दौराई-दरभंगा विशेष रेलसेवा 5 मई से 30 जून तक 9 फ़ेरे दौराई से प्रत्येक रविवार रात 11.45 बजे रवाना होकर मंगलवार को सुबह 6.50 बजे दरभंगा पहुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में सीतामढ़ी, बेरागनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, भरतपुर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ़ व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

सूत्रों ने बताया कि गाड़ी सं 09477/09478, साबरमती -पटना-साबरमती साप्ताहिक विशेष गाड़ी संख्या 09477, साबरमती-पटना विशेष 21 अप्रैल को 1 फ़ेरा साबरमती से रात्रि 12.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.30 बजे पटना पहुचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 09478, पटना-साबरमती विशेष रेलसेवा 22 अप्रैल को 1 फ़ेरा पटना से 12.30 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 9.30 बजे साबरमती पहुचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में मेहसाना, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानगंज, जौनपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर व आरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।










संबंधित समाचार