Assembly Election: बैतूल में थी चुनावी सभा, मल्लिकार्जुन खड़गे के हेलीकॉप्टर में आई खराबी,जानिये पूरा अपडेट

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की बैतूल जिले के आमला में बुधवार को होने वाली चुनावी रैली रद्द कर दी गई क्योंकि जिस हेलीकॉप्टर से उन्हें जाना था उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 November 2023, 2:49 PM IST
google-preferred

भोपाल: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की बैतूल जिले के आमला में बुधवार को होने वाली चुनावी रैली रद्द कर दी गई क्योंकि जिस हेलीकॉप्टर से उन्हें जाना था उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई। पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी।

कांग्रेस नेता ने बताया कि खरगे सुबह 11 बज कर 20 मिनट पर एक आम सभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खराबी आने के कारण आम सभा रद्द कर दी गई।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बैरसिया और भोपाल शहर में दो अन्य सभाओं को संबोधित करेंगे।

मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का बुधवार को आखिरी दिन है। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।

No related posts found.