Crime News: गया जिले में शव मिलने से मचा हड़कंप,आत्महत्या या साज़िश? जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

बिहार के गया जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गया में शव मिलने से मचा बवाल
गया में शव मिलने से मचा बवाल


गया: बिहार के गया जिले के रोशनगंज  में अंबाखार विद्यालय  के पास एक युवक का शव मिला है। ये मामाला सोमवार देर रात की बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस युवक की हत्या सीने पर गोली मारकर की गई है। मृतक की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रोशनगंज थाना की पुलिस को इस घटना की जानकारी स्थानीय निवासियों से मिली। जिसके बाद थाना प्रभारी अनु राजा घटनास्थल पर पहुंचीं और वहाँ की स्थिति को संरक्षित किया। गया जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। 

पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरु की 

यह भी पढ़ें | Bihar News: मुजफ्फरपुर में फिर पुलिस प्रशासन पर गिरी गाज, जानें पूरा मामला

पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में और सहायक पुलिस अधीक्षक, जो शेरघाटी-1 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हैं, के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। इस टीम को मामले की त्वरित जांच के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही फॉरेंसिक सपोर्ट लेबोरेटरी (एफएसएल) तथा तकनीकी टीम को साक्ष्य जुटाने के लिए घटनास्थल पर बुलाया गया है। 

एसडीपीओ ने घटनास्थल का मुआयना किया

एसडीपीओ शैलेंद्र सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया और सभी आवश्यक कार्रवाई की। शव को पोस्टमार्टम के लिए एएनएमएमसीएच गया भेजा गया। पुलिस ने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों का सहारा लेकर शव का पहचान किया। 

यह भी पढ़ें | Crime In Araria : अररिया में खौफनाक हत्याकांड, देवर ने भाभी के साथ किया बड़ा कांड; जानें पूरा मामला

पुलिस द्वारा तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया

इस मामले में पुलिस द्वारा तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। मृतक के परिवार से मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले दीपक को कुछ लोग फोन करके व्यवसाय के संबंध में अम्बा बुला रहे थे। पुलिस कॉल डिटेल्स के माध्यम से उन व्यक्तियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। जिन्होंने दीपक को फोन किया था।

दीपक के परिजनों ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शेरघाटी एसडीपीओ शैलेंद्र सिंह ने कहा कि परिजनों के आवेदन पर रोशनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और पुलिस का प्रयास है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए। 










संबंधित समाचार