यूपी के जेलों में भी खूब हुई पढ़ाई, बोर्ड परीक्षा में कारावास में बंद कैदी भी निकले अव्वल, जानिये कितने हुए पास

डीएन ब्यूरो

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 59 कैदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता प्राप्त की है, जबकि 45 कैदियों ने बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

उप्र बोर्ड परीक्षा: 59 कैदियों ने हाईस्कूल, 45 ने की बारहवीं पास
उप्र बोर्ड परीक्षा: 59 कैदियों ने हाईस्कूल, 45 ने की बारहवीं पास


प्रयागराज: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 59 कैदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता प्राप्त की है, जबकि 45 कैदियों ने बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, हाईस्कूल की परीक्षा में 62 कैदी शामिल हुए जिनमें से 59 उत्तीर्ण हुए हैं। हरदोई जेल से सबसे अधिक 11 बंदी हाईस्कूल की परीक्षा में बैठे जिनमें से नौ बंदी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। वहीं, गाजियाबाद जेल से इस परीक्षा में शामिल सभी आठ बंदी उत्तीर्ण घोषित किए गए।

वहीं, यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में विभिन्न जेलों से कुल 65 बंदी शामिल हुए जिनमें से 45 बंदियों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता प्राप्त की। इंटरमीडिएट की परीक्षा में सबसे अधिक 13 बंदी गाजियाबाद जेल से शामिल हुए जिनमें से 11 बंदी उत्तीर्ण घोषित हुए।

इंटरमीडिएट की परीक्षा में लखनऊ जेल से आठ बंदी शामिल हुए जिनमें से छह बंदी उत्तीर्ण घोषित किए गए।










संबंधित समाचार