EVM पर फिर मचा घमासान, एलन मस्क के बाद अखिलेश ने उठाए सवाल; कर दी यह बड़ी मांग

टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए हैं। मस्क के बयान के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में भी हलचल तेज हो गई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी मस्क की प्रतिक्रिया के बाद भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 June 2024, 4:05 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उद्योगपति मस्क ने कहा- ईवीएम को आसानी से किसी इंसान या एआई द्वारा हैक किया जा सकता है। मस्क के सवाल पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोशल मीडिया साइट एक्स पर मस्क की इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर कटाक्ष किया है। साथ ही आगामी चुनावों को बैलेट से कराए जाने की मांग की है।

 

अखिलेश यादव ने ईवीएम पर खड़े किए सवाल

सपा प्रमुख ने लिखा- 'टेक्नोलॉजी समस्याओं को दूर करने के लिए होती है, अगर वही मुश्किलों की वजह बन जाए तो उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए। आज जब विश्व के कई चुनावों में EVM को लेकर गड़बड़ी की आशंका जाहिर की जा रही है और दुनिया के जाने-माने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स EVM में हेराफेरी के खतरे की ओर खुलेआम लिख रहे हैं, तो फिर EVM के इस्तेमाल की जिद के पीछे की वजह क्या है, ये बात भाजपाई साफ करें। '

अखिलेश यादव ने आगामी चुनावों को बैलेट पेपर से कराने की मांग की है।

Published :