EVM पर फिर मचा घमासान, एलन मस्क के बाद अखिलेश ने उठाए सवाल; कर दी यह बड़ी मांग
टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए हैं। मस्क के बयान के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में भी हलचल तेज हो गई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी मस्क की प्रतिक्रिया के बाद भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उद्योगपति मस्क ने कहा- ईवीएम को आसानी से किसी इंसान या एआई द्वारा हैक किया जा सकता है। मस्क के सवाल पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोशल मीडिया साइट एक्स पर मस्क की इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर कटाक्ष किया है। साथ ही आगामी चुनावों को बैलेट से कराए जाने की मांग की है।
We should eliminate electronic voting machines. The risk of being hacked by humans or AI, while small, is still too high. https://t.co/PHzJsoXpLh
यह भी पढ़ें | अखिलेश यादव ने आजमगढ़ जिला जेल में बंद सपा कार्यकर्ताओं से की मुलाकात, ईवीएम को लेकर उठाया ये बड़ा सवाल
— Elon Musk (@elonmusk) June 15, 2024
अखिलेश यादव ने ईवीएम पर खड़े किए सवाल
सपा प्रमुख ने लिखा- 'टेक्नोलॉजी समस्याओं को दूर करने के लिए होती है, अगर वही मुश्किलों की वजह बन जाए तो उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए। आज जब विश्व के कई चुनावों में EVM को लेकर गड़बड़ी की आशंका जाहिर की जा रही है और दुनिया के जाने-माने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स EVM में हेराफेरी के खतरे की ओर खुलेआम लिख रहे हैं, तो फिर EVM के इस्तेमाल की जिद के पीछे की वजह क्या है, ये बात भाजपाई साफ करें। '
यह भी पढ़ें |
उन्नाव रेप पीड़िता से मिलने लखनऊ के केजीएमसी ट्रॉमा सेंटर पहुंचे अखिलेश यादव
‘टेक्नॉलजी’ समस्याओं को दूर करने के लिए होती है, अगर वही मुश्किलों की वजह बन जाए, तो उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 16, 2024
आज जब विश्व के कई चुनावों में EVM को लेकर गड़बड़ी की आशंका ज़ाहिर की जा रही है और दुनिया के जाने-माने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स EVM में हेराफेरी के ख़तरे की ओर… pic.twitter.com/evNAIxP4RG
अखिलेश यादव ने आगामी चुनावों को बैलेट पेपर से कराने की मांग की है।