कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में आई भारी कमी, जाने क्या हैं नया रेट

LPG सिलेंडर की कीमतों को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है। जिसके अनुसार कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में कमी आई है। नई किमत जानने के लिए पूढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 February 2022, 2:05 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश में LPG सिलेंडर की कीमतों को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आई है। नेशनल ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 फरवरी से प्रभावी 19 किलोग्राम के कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की है।

बताया जा रहा है कि आज से दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1907 रुपये होगी। 19 किलो के सिलेंडरों की किमतों में आई कमी से इसके उपयोगकर्ता को काफी राहत मिली हैं। बता दें कि 19 किलोग्राम के कमर्शियल LPG सिलेंडर का इस्तेमाल रेस्तरां, भोजनालयों, चाय की दुकानों जैसी जगहों पर खूब होता है।   

पिछले महीने 1 जनवरी को 19 किलोग्राम के कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 102.50 रुपये की कमी की गई थी। जिससे दिल्ली में सिलेंडर की कीमत 1998.50 रुपये हो गई थी।

हालांकि, 14.2 किलो, 5 किलो, 10 किलो कंपोजिट या 5 किलो कंपोजिट सिलेंडर वजन वाले अन्य घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई कमी नहीं हुई है और उनकी कीमतें पहले की तरह ही समान हैं।

भारत में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए LPG सिलेंडर की दर मासिक रूप से संशोधित की जाती है।