राहुल गांघी को नया सामान्य पासपोर्ट मिलने का रास्ता साफ, जाने वाले हैं विदेश, जानिये ये अपडेट

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को विश्वास दिलाया गया है कि उन्हें रविवार तक नया सामान्य पासपोर्ट मिल जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 28 May 2023, 3:51 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को विश्वास दिलाया गया है कि उन्हें रविवार तक नया सामान्य पासपोर्ट मिल जाएगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली की एक अदालत ने राहुल गांधी को 10 वर्ष के बजाय तीन वर्ष के लिए सामान्य पासपोर्ट जारी किए जाने के वास्ते गत शुक्रवार को अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी किया था।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी सोमवार शाम अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को जाने वाले हैं। उनके अमेरिका के कुछ अन्य शहरों में भी कार्यक्रम हैं। आगामी चार जून को वह न्यूयॉर्क में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष को गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इसके पश्चात राहुल ने राजनयिक यात्रा दस्तावेज लौटा दिए थे।

Published : 
  • 28 May 2023, 3:51 PM IST

Related News

No related posts found.