

मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले में रविवार को एक घर की दीवार गिरने से दो बच्चों की मलबे में दबकर मौत हो गयी तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मुजफ्फरनगर: सटे शामली जिले में रविवार को एक घर की दीवार गिरने से दो बच्चों की मलबे में दबकर मौत हो गयी तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि शामली जिले के कांधला इलाके में रविवार को जब बच्चे एक मकान की दीवार के पास खेल रहे थे तभी वह अचानक ढह गई।
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान जोया (सात) और अब्दुल गफ्फार (सात) के रूप में हुई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल जबकि मोनू (चार) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
No related posts found.