कठपुतली एजेंसियों का डर दिखाकर देश की आवाज को दबाया नहीं जा सकता

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि कठपुतली एजेंसियों का डर दिखाकर देश की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 21 February 2023, 6:15 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली/रायपुर:  कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि कठपुतली एजेंसियों का डर दिखाकर देश की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस इस तरह के ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ वाले कदमों से डरने वाली नहीं है।

उन्होंने रायपुर में स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी इस कदम के खिलाफ कानून के तहत लड़ाई लड़ेगी।

कांग्रेस नेताओं के परिसरों पर ईडी के छापे के बारे में पूछे जाने पर वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट रूप से एक राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई है। हमें इसकी उम्मीद थी। हम इसकी (छापे की) उम्मीद कर रहे थे, क्योंकि कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है और चुनाव भी होने वाले हैं। हम किसी चीज से डरे हुए नहीं हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं। भाजपा या मोदी के नाम पर यह मत सोचिए कि कांग्रेस डरने वाली है। हम निश्चित रूप से कानून के अनुसार इसका मुकाबला करेंगे। आप देख सकते हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी के अधिवेशन से ठीक पहले, वे (भाजपा) इस प्रकार का नाटक कर रहे हैं।’’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री जी के मित्र गौतम अडाणी पर शेल कंपनी के जरिए घपला व अन्य कई गंभीर आरोप लगे। लेकिन क्या आपको कोई भी एजेंसी इसकी जांच करते दिखी? लेकिन, कांग्रेस अधिवेशन में अड़ंगा डालने व मोदी जी और उनके मित्र के बीच की साठगांठ पर उठ रही आवाजों पर एजेंसियां लगा दी गई हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस निडर होकर देश के मुद्दों पर आवाज उठाती रहेगी। कांग्रेस अधिवेशन में हम महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ बुलंद आवाज उठाने का संकल्प लेंगे। कठपुतली एजेंसियों का डर दिखाकर आप देश की आवाज को दबा नहीं सकते।’’

उल्लेखनीय है कि ईडी ने कोयला लेवी धनशोधन मामले में जारी जांच के तहत सोमवार को कांग्रेस नेताओं से जुड़े परिसरों सहित छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर छापेमारी की।

यह छापेमारी राज्य की राजधानी रायपुर में 24-26 फरवरी तक कांग्रेस के तीन दिवसीय पूर्ण अधिवेशन से पहले हुई है। राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है।

Published : 
  • 21 February 2023, 6:15 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement