Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में लेखपालों का धरना बरकरार, हक के लिए भरते रहे हुंकार

महराजगंज जिला मुख्यालय पर शुक्रवार से चल रहा लेखपालों के धरने ने मंगलवार को उग्र रूप ले लिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में लेखपालों का धरना बरकरार, हक के लिए भरते रहे हुंकार

महराजगंज: उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के तत्वावधान में आक्रोशित लेखपालों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को भी बरकरार रहा। वेतन विसंगति, ग्रेड पे समेत विभिन्न मांगों को लेकर लेखपालों ने नारेबाजी करते हुए पुरजोर मांग उठाई। बोले लाठी डंडों के दम पर धरना समाप्त करवाना चाहते है एडीएम। पिछले दिनों से जिला मुख्यालय पर चल रहे लेखपालों का धरना जोड़ पकड़ लिया है। सोमवार की शाम जगह बदलने और धरना समाप्त करने को लेकर लेखपालों और अधिकारियों के बीच जमकर झड़प हुई। जिससे नाराज लेखपालों ने डीएम से मिलने के बाद धरना स्थल ही बदल दिया गया। 

यह भी पढ़ें: हैवानियत की हदें हुई पार, किशोरी का बलात्कार कर जिंदा जलाया 
कई मामलो में विवादित एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल अपनी आदतों से बांज नही आ रहे हैं। आए दिन वह अपनी हरकतों की वजह से लगातार सुर्खियों में बने रहते हैं। धरने पर बैठे लेखपालों से कल शाम धरना खत्म और जगह बदलने को लेकर लेखपालों से झड़प हो गई। एडीएम की जबरजस्ती धरना खत्म कराने को लेकर लेखपालों में काफी आक्रोश है। अपनी कई मांगो को लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। 

 

Exit mobile version