सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर सलोन में प्रदर्शन, पुतला फूंका

सवर्ण समाज ने सांसद रामजी लाल का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2025, 5:44 PM IST
google-preferred

रायबरेली: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा संसद भवन में दिए गए विवादित बयान के विरोध में सलोन तहसील में पूर्व ब्लाक प्रमुख कुंवर आजाद सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों सवर्ण समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। लोगों ने सांसद द्वारा हिंदू समाज के शौर्य प्रतीकों महाराणा प्रताप और राणा सांगा के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी पर रोष जताया और उनका पुतला फूंककर विरोध जताया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने सांसद को संसद से निलंबित करने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सलोन को सौंपा गया।

इस अवसर पर बजरंग दल के जिला संयोजक सुरेश सिंह, सोनू तिवारी, इंद्रेश द्विवेदी, एडवोकेट जय सिंह, अरुण कुमार सिंह उर्फ कप्तान सिंह, अमित शुक्ला, रमेश जोशी, गौरी शंकर मिश्रा, शैलेश सिंह, अनिल शुक्ला, जितेंद्र सिंह, योगी सेवक समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।