गोली चलाते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले तीनों भाई पहुंचे जेल में

सरेआम लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले तीन भाइयों को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया।

Updated : 23 April 2023, 9:45 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: सरेआम लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर डालने वाले तीन भाइयों को पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

हरिद्ववार जिले के पथरी थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव के रहने वाले निसार ने अपने भाइयों शहजाद और शहजान के साथ मिलकर शनिवार को अपनी लाइसेंसी बंदूक से सरेआम गोली चलाते हुए रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

वीडियो के प्रसारित होते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और गोली चलाते दिखाई दे रहे तीनो भाइयों का हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि तीनों भाइयों ने स्वीकार किया कि निसार के नाम पर पंजीकृत बंदूक से गोली चलाकर उन्होंने रील बनाई थी और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया था ।

पथरी थाने के उपनिरीक्षक राजेंद्र पंवार ने बताया कि पुलिस टीम ने निसार के घर की तलाशी ली जहां उन्हें लाइसेंस के साथ ही 12 बोर की एक बंदूक और तीन कारतूस बरामद हुए ।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में तीनों भाइयों के खिलाफ हथियार अधिनियम की धारा 30 एवं अन्य अधिनियमों के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है ।

उन्होंने बताया कि न्यायालय ने तीनों को जेल भेज दिया है, जबकि इनके शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई भी की जा रही है ।

Published : 
  • 23 April 2023, 9:45 PM IST

Related News

No related posts found.