Bihar News : समस्तीपुर में शिक्षा के मंदिर में शर्मनाक हरकत, लोगों में दहशत, जानिये पूरा मामला

बिहार के समस्तीपुर में इंसानियत को शर्मशार करता हुआ मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 March 2025, 7:28 PM IST
google-preferred

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने शिक्षा के मंदिर को शर्मसार कर दिया है। टाउन थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मध्य विद्यालय के एक हेडमास्टर पर पांचवीं की छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है।

इस मामले के खुलासे के बाद पीड़िता के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया और आरोपी हेडमास्टर को बंधक बना लिया। 

क्या है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सोमवार की शाम जब स्कूल की छुट्टी हुई तो तीन छात्राएं किसी काम से हेडमास्टर के पास गई थीं। इस दौरान हेडमास्टर ने उनमें से दो को घर भेज दिया और एक छात्रा को वहीं रहने को कहा।

आरोप है कि इसके बाद उसने उस छात्रा के साथ गलत हरकत की। जब बच्ची रोती हुई अपने घर पहुंची और पूरी घटना अपनी मां को बताई तो उसके परिजन आक्रोशित हो गए और एकत्रित होकर स्कूल पहुंच गए।

घंटों स्कूल परिसर में हुआ हंगामा 

गुस्साए परिजनों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया और हेडमास्टर को चारों तरफ से घेर लिया। वहीं, सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी घटना स्थल पर जमा हो गए। करीब एक घंटे तक स्कूल परिसर में हंगामा होता रहा। घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और भारी विरोध के बीच आरोपी हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

परिजनों का दावा है कि इस पूरी घटना का वीडियो स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है। उन्होंने पुलिस से इस फुटेज की जांच करने की मांग की है। पुलिस भी इसी दिशा में मामले की जांच कर रही है। नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि "छात्रा के परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर आरोपी हेडमास्टर को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और अगर हेडमास्टर दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

शिक्षा के क्षेत्र में यह घटना गंभीर चिंता का विषय बन गई है और यह न केवल छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी बताती है कि हमारे समाज में ऐसे मामलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है। सभी अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ ऐसी घटनाओं पर खुलकर चर्चा करनी चाहिए तथा संस्थानों से अधिक जिम्मेदारी और सुरक्षा की मांग करनी चाहिए।
 

Published : 
  • 25 March 2025, 7:28 PM IST

Advertisement
Advertisement