असम के चाय बागानों को मिली बड़ी रहात, राज्य सरकार ने की ये मदद

डीएन ब्यूरो

असम सरकार ने महामारी के प्रतिकूल प्रभाव को कम करने में मदद करने के लिए राज्य के 370 चाय बागानों को वित्तीय प्रोत्साहन के रूप में 63.05 करोड़ रुपये वितरित किए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा


गुवाहाटी: असम सरकार ने महामारी के प्रतिकूल प्रभाव को कम करने में मदद करने के लिए राज्य के 370 चाय बागानों को वित्तीय प्रोत्साहन के रूप में 63.05 करोड़ रुपये वितरित किए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने कहा कि चाय उद्योग राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसके सकल निर्यात मूल्य का लगभग 90 प्रतिशत है। इसके अलावा यह दस लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें | असम में गैस टैंकर में रिसाव से आग लगी, 4 मरे

बृहस्पतिवार को आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम में शर्मा ने कहा, ‘‘यह असम की अर्थव्यवस्था पर चाय उद्योग का भारी प्रभाव ही है कि राज्य सरकार ने असम चाय उद्योग विशेष प्रोत्साहन योजना, 2020 तैयार की ताकि कोविड-19 महामारी के झटकों से क्षेत्र को उबारने में मदद मिल सके।’’

उन्होंने बताया कि असम में चाय उत्पादन के 200 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 2023-24 के दौरान ऑर्थोडॉक्स चाय पर दो रुपये प्रति किलोग्राम की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें | असम: सरकार के तीन साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने देश के सबसे लंबे पुल का किया उद्घाटन










संबंधित समाचार