शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट, सेंसेक्स 107 अंक टूटा, जानिये ये बड़े कारण

डीएन ब्यूरो

विदेशी बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और बैंक शेयरों में बिकवाली होने से शुक्रवार को मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें खबर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: विदेशी बाजारों के मिले-जुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजारों में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और बैंक शेयरों में बिकवाली होने से शुक्रवार को मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के अंत में 106.62 अंक यानी 0.16 प्रतिशत गिरकर 66,160.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 388.17 अंक तक कमजोर होकर 65,878.65 अंक तक आ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 13.85 अंक यानी 0.07 प्रतिशत गिरकर 19,646.05 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के समूह में शामिल शेयरों में से बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा और मारुति सुजुकी में गिरावट दर्ज की गई।

दूसरी तरफ, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, बजाज फाइनेंस, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बढ़त का रुख देखा गया।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए जबकि जापान का निक्की गिरावट पर रहा।

यूरोप के बाजारों में कारोबार के दौरान मिला-जुला रुख देखा जा रहा था। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत गिरावट के साथ 83.89 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 3,979.44 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की।

बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 440.38 अंक यानी 0.66 प्रतिशत गिरकर 66,266.82 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 118.40 अंक यानी 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,659.90 अंक पर बंद हुआ था।










संबंधित समाचार