DN Exclusive: महराजगंज जिले की हड़कंप मचा देने वाली खबर, महिला जज ने संगीन धाराओं में लिखाया वकील पर मुकदमा, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

यूपी के महराजगंज जनपद से एक हड़कंप मचाने वाली खबर सामने आ रही है। एक महिला जज ने वकील के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

महिला जज ने संगीन धाराओं में लिखाया वकील पर मुकदमा
महिला जज ने संगीन धाराओं में लिखाया वकील पर मुकदमा


महराजगंज: दीवानी कचहरी के एक अधिवक्ता पर एक युवा महिला जज ने छेड़खानी, सरकारी कामकाज में बाधा और आईटी एक्ट जैसी संगीन और गैर-जमानती धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुकदमा अपराध संख्या 577/2022 धारा 186, 228, 352, 353, 354, 354(घ), 506, 507, 67 IT Act के अंतर्गत वकील पर थाना कोतवाली में FIR दर्ज करायी गयी है।

तहरीर के मुताबिक महिला जज को वकील फेसबुक व मोबाइल पर अश्लील व आपत्तिजनक मैसेज आधी रात को भेजता था। यह नहीं जब जज अपने न्यायालय में होती थीं तब यह वकील बिना काम के उनके कोर्ट में पहुंचता था तथा अश्लील हरकतें करता था। 

पिछले 5 मई को शाम 7.22 बजे वकील ने महिला जज को दबाव में लेने के लिए लिखा “एटिट्यूड में काम करना ठीक नहीं है भविष्य के लिए कोर्ट की स्थिति को नार्मल करने की जरुरत है। अधिवक्ताओं के बीच संतुलित माहौल बनाना होगा, तभी कोर्ट सही ढ़ंग से चल पायेगी”

अब इस तहरीर के देखना दिलचस्प होगा कि कोतवाली पुलिस महिला जज के मामले में क्या कार्रवाई करती है? 










संबंधित समाचार