इसरो से संबंधित जगह समझे जा रहे स्थल को आम लोगों की पहुंच से बाहर किया गया
केंद्र ने शुक्रवार को तमिलनाडु में एक ‘स्थल’ को आम लोगों की पहुंच से बाहर घोषित कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: केंद्र ने शुक्रवार को तमिलनाडु में एक ‘स्थल’ को आम लोगों की पहुंच से बाहर घोषित कर दिया।
ऐसा माना जाता है कि यह ‘स्थल’ भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की एसएसएलवी परियोजना का प्रक्षेपण स्थल है।
यह भी पढ़ें |
Tamil Nadu: मछुआरों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए श्रीलंका पर दबाव बनाएं केंद्र
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक अधिसूचना में, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार इस बात से संतुष्ट है कि निर्दिष्ट स्थानों पर की गई कुछ गतिविधियों के संबंध में जानकारी ‘‘दुश्मन को नहीं होनी चाहिए।’’
इसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार यह समीचीन मानती है कि ऐसे स्थानों पर अनधिकृत व्यक्तियों की पहुंच को रोकने के लिए विशेष सावधानी बरती जाए।
यह भी पढ़ें |
Tamil Nadu: विधानसभा ने केंद्र की ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ नीति के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया