शोरूम में कार लेने आए किसान से सेल्समैन ने कहा- 'जेब में 10 रुपये नहीं, चले आये गाड़ी लेने', जानिये क्या हुआ आगे

डीएन ब्यूरो

शोरुम में कार लेने आए किसान की सेल्समैन ने की बेइज्जती की। जिसके बाद किसान कुछ ऐसा किया जिससे सभी की आंखें खुली रह गई। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

सेल्समैन ने की बेइज्जती तो किसान ने दिया मुंड़तोड़ जवाब
सेल्समैन ने की बेइज्जती तो किसान ने दिया मुंड़तोड़ जवाब


बेंगलुरु: कर्नाटक के तुमकुर से हैरान करने वाला गजब का मामला सामने आया है। यहां एक किसान अपने दोस्तों के साथ उसकी ड्रीम कार खरीदने के लिए शोरूम में गया। लेकिन शोरुम के सेल्समैन ने उस किसान के कपड़े और हाव-भाव देखकर उसकी बेइज्जती कर के वहां से उसे भगा दिया। इसके बाद किसान कुछ ऐसा किया जिससे सभी की आंखें खुली रह गई। 

जानकारी के मुताबिक तुमकुर के किसान केम्पेगौड़ा आरएल अपने दोस्तों के साथ महिंद्रा शोरूम में एक SUV खरीदने गए थे। जब उन्होंने कार की कीमत पर शोरुम के सेल्समैन से पूछताछ की तो उसने किसान की वेशभूषा देखकर उनका मजाक उड़ाया। बता दें कि केम्पेगौड़ा पेशे से सुपारी किसान हैं। 

किसान ने बताया कि सेल्समैन ने उनसे कहा कि 'इसकी जेब 10 लाख तो छोड़ो 10 रुपये तक नहीं होंगे।' इतना ही नहीं सेल्समैन ने तो ये भी कहा अगर किसान 30 मिनट में दस लाख रुपये कैश ले आता है तो उसे आज ही गाड़ी की डिलीवरी कर दी जाएंगी।

 सेल्समैन की ये बाते सुन कर किसान को बहुत बुरा लगा। जिसके बाद वो वहां से तुरंत  निकल गया। फिर कुछ ही देर बाद अपने साथ दस लाख रुपये कैश लेकर आया और SUV की डिलीवरी देने की मांग की। ये देखकर वहां मौजूद सभी लोग सन रह गए।

लेकिन विवाद तब शुरू हुआ जब शोरूम की सेल्स टीम ने किसान को ये बताया कि गाड़ी की डिलीवरी में कम से कम 2-3 दिन का समय लगेगा।

ये घटना शुक्रवार की है। इसके बाद सेल्स टीम ने शनिवार और रविवार को भी सरकारी छुट्टी का हवाला देते हुए कहा की कार डिलीवरी नहीं हो पाएंगी। इस बात से किसान और उसका दोस्त दोनों नाराज हो गए और पुलिस को बुला लिया। उन्होंने का कहा वो बिना गाड़ी लिए शोरूम से जाने वाले नहीं है। लेकिन पुलिस के समझाने और सेल्समैन के माफी मांगने के बाद किसान अपने घर चले गए। 










संबंधित समाचार