यूपी में स्थानीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू, 151 निकायों का होगा परिसीमन, इस आधार पर बनेंगे नये वार्ड

उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिये जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर नये बार्डों का गठने करने को कहा गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 April 2022, 4:51 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिये राज्य के जिलाधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिया गया है। नये सिरे से परिसीमन किया जायेगा। इसके लिये पांच मई तक वार्डों का गठन और इसकी सूचना स्थानीय निकाय निदेशालय को देने को कहा गया है। इस बार वर्ष 2011 की आबादी के आधार पर गणना करते हुए वार्ड बनाने का प्रस्ताव किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक स्थानीय निकाय चुनाव के लिये प्रदेश के 56 जिलों में नए और सीमा विस्तार वाले 151 निकायों में परिसीमन होगा। नए 86 निकायों में नगर पंचायत 83, पालिका परिषद 2 व नगर निगम एक है। सीमा विस्तार 66 वाले निकायों में नगर पंचायत 36, पालिका परिषद 21 व नगर निगम 9 हैं। 

अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे द्वारा बुधवार को जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिया गया है। इस निर्देश में पांच मई तक वार्डों का गठन करने और इसकी सूचना स्थानीय निकाय निदेशालय को दोने को कहा गया है।

स्थानीय निकाय निदेशालय द्वारा जिलों से मिलने वाले प्रस्तावों के आधार पर इसकी अंतिम अधिसूचना जारी की जायेगी और इस पर आपत्तियां मांगने के बाद निदेशालय द्वारा इसका अंतिम प्रकाशन कराया जायेगा।