पुलिस की गाड़ी ने बाइक को टक्कर मारी; एक व्यक्ति की मौत

जिले के दादरी-लोहारू रोड पर भैरवी गांव के पास कल देर रात एसएचओ की गाड़ी की एक बाइक से सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 August 2023, 10:28 AM IST
google-preferred

भिवानी: जिले के दादरी-लोहारू रोड पर भैरवी गांव के पास कल देर रात एसएचओ की गाड़ी की एक बाइक से सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों ने हंगामा करते हुए शव लेने से इंकार कर दिया। इस दौरान पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान सहित लोग परिजनों के समर्थन में आए और ठोस कार्रवाई करने के साथ-साथ मृतक के परिजनों की मदद करने की मांग उठाई।

उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने एसएचओ के खिलाफ मामला दर्ज करने व मृतक के बेटे को सरकारी नौकरी देने की मांग की।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गांव नरसिंहवास निवासी कैलाश के रूप में हुई है जबकि बिहार निवासी श्रमिक सोना हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था।

मौके पर पहुंचे डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस ने मामले में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज करते हुए परिजनों को आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया।

 

No related posts found.