आद्यम थिएटर के छठे संस्करण में ‘‘बागी अलबेले’’ नाटक का मंचन किया जाएगा

डीएन ब्यूरो

आद्यम थिएटर के छठे संस्करण के तहत 13-14 मई को स्थानीय कमानी सभागार में ‘‘बागी अलबेले’’ का मंचन किया जाएगा जो सरकारी दमन के खिलाफ कलाकारों के संघर्ष पर आधारित एक व्यंग्यात्मक कॉमेडी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: आद्यम थिएटर के छठे संस्करण के तहत 13-14 मई को स्थानीय कमानी सभागार में ‘‘बागी अलबेले’’ का मंचन किया जाएगा जो सरकारी दमन के खिलाफ कलाकारों के संघर्ष पर आधारित एक व्यंग्यात्मक कॉमेडी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इसकी कहानी की पृष्ठभूमि पंजाब के लुधियाना की है और इसमें सरकारी दमन के समय कलाकारों और बुद्धिजीवियों के संघर्ष को चित्रित किया गया है। इसमें समकालीन दौर में कला और कलाकारों के महत्व को दर्शाया गया है।

अभिनेता-निर्देशक अतुल कुमार द्वारा निर्देशित इस नाटक में गगन देव रियार, आयशा रजा, तरनजीत कौर, उज्ज्वल चोपड़ा, सौरभ नय्यर और हर्ष खुराना सहित अन्य कलाकार विभिन्न भूमिकाओं में हैं।

इस नाटक के संबंध में कुमार ने कहा, ‘‘'यह ऐसे राजनीतिक-सांस्कृतिक माहौल के तहत है, जहां कला और कलाकारों की स्वतंत्रता को लक्षित किया जाता है... हमारे प्रदर्शन के जरिए, किसी राष्ट्र के स्वस्थ विकास के लिए कला और कलाकारों की प्रासंगिकता को रेखांकित करने का एक प्रयास है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘...खुद को अभिव्यक्त करने और सभी बाधाओं और प्रतिबंधों के खिलाफ लड़ने का संकल्प। ईमानदारी से कहूं तो मैं इससे अच्छी कहानी के बारे में नहीं सोच सकता था।’’










संबंधित समाचार