Maharajganj: सड़कों में गड्ढे या गड्ढों में सड़क, कुछ ऐसा है यहां का हाल..

डीएन ब्यूरो

सरकार चाहे कितना भी सड़कों के गड्ढा मुक्त होने का दावा करे, लेकिन शहर की कई प्रमुख सड़कें ऐसी हैं जो बेहद खस्ताहाल हैं। ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है महराजगंज के कुछ इलाकों में। पढ़ें पूरी खबर..

बेहाल सड़कें
बेहाल सड़कें


महराजगंजः एक ओर सरकार ये दावा कर रही है कि वो हर एक इलाके की सड़क को गड्ढा मुक्त बनाएंगे। वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो सड़कों का हाल कुछ ऐसा है कि सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क है, ये बताना मुश्किल है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज के विवादित अपर जिला पंचायत राज अधिकारी का हुआ तबादला, क्या विभाग में अब कम होगी शौचालय के नाम पर अवैध वसूली?

विकास खण्ड मिठौरा क्षेत्र के सिनदुरियां रोड से खजुरियां पोखरे तक पक्की मार्ग पर सड़क कम और गढ्ढा ज्यादा दिखाई देता है। जिसकी वजह से राहगीरों को आवागमन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस मार्ग को बनवाने के लिए आस पास के ग्रामीण इलाकों के लोगों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें | महराजगंजः गड्ढों में तबदील हो रही हैं सड़के, राहगीरों की परेशानी से जिम्मेदार बेखबर

शिकायत दर्ज करवाने के बाद भी इसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। अधिकारियों के कानो में जुं तक नहीं हुआ, वहीं दूसरी ओर रोड से सटे खजूरियां मे पोखरे के किनारे पर रोड कटकर पोखरे मिल गया है इसलिए राहगीरों को बरशात में नही पता चल पाता है कि रोड पर चल रहे हैं कि गढ्ढे में चल रहे है। 










संबंधित समाचार