Uttar Pradesh: पीएम मोदी के खिलाफ वीडियो पोस्ट करने वाला यूपी के बलिया से गिरफ्तार, जानिये पूरा मामला

बलिया जिले के पकड़ी थानाक्षेत्र में पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 April 2023, 5:04 PM IST
google-preferred

बलिया: बलिया जिले के पकड़ी थानाक्षेत्र में पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में शनिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शत्रुघ्न कुमार ने शनिवार को बताया कि इस थाना क्षेत्र के उससा गांव के अजीत कुमार यादव ने शुक्रवार को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में अजीत कुमार यादव के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में शनिवार को मामला दर्ज किया गया तथा पुलिस ने अजीत कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।

No related posts found.