Asian Games: रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले की जोड़ी ने टेनिस में भारत को दिलाया गोल्ड, जानिये कैसे की खेल में वापसी
अनुभवी रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले ने पहला सेट हारने के बाद वापसी करते हुए चीनी ताइपै के सुंग हाओ हुआंग और एन शुओ लियांग को हराकर एशियाई खेलों की मिश्रित युगल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हांगझोउ: अनुभवी रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले ने पहला सेट हारने के बाद वापसी करते हुए चीनी ताइपै के सुंग हाओ हुआंग और एन शुओ लियांग को 2 . 6, 6 . 3, 10 . 4 से हराकर एशियाई खेलों की मिश्रित युगल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया ।
अब भारतीय टेनिस दल कम से कम एक स्वर्ण पदक लेकर लौटेगा । इस बार एशियाई खेलों में टेनिस में भारत की झोली में दो ही पदक गिरे जिनमें पुरूष युगल का रजत शामिल है ।
यह भी पढ़ें |
Asian Games: भारत ने रोमांचक मुकाबले में आठ साल बाद पाकिस्तान को हराया, पुरुष टीम स्क्वाश स्पर्धा में जीता गोल्ड
भारत ने टेनिस में 2002 में बुसान में चार, 2006 में दोहा में चार, 2010 में ग्वांग्झू में पांच, 2014 में इंचियोन में पांच और 2018 में जकार्ता में तीन पदक जीते थे ।
साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन ने पुरूष युगल में रजत जीता है ।
यह भी पढ़ें |
Asian Games 2023: एशियाई खेलों में भारत को एक और गोल्ड, पुरुष टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता स्वर्ण पदक