Joshimath Sinking: लगातार बढ़ रही दरारग्रस्त भवनों की संख्या, नहीं हो रहासर्वेक्षण

उत्तराखंड के चमोली जिला आपदा प्रबंधन विभाग का आंकड़ा बताता है कि जोशीमठ में दरारों वाले भवनों की संख्या 868 है जिनमें से 181 भवन असुरक्षित क्षेत्र में स्थित है जबकि जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति का कहना है प्रशासन अब तक सर्वेक्षण नहीं कर रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 7 February 2023, 5:41 PM IST
google-preferred

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिला आपदा प्रबंधन विभाग का आंकड़ा बताता है कि जोशीमठ में दरारों वाले भवनों की संख्या 868 है।

जिनमें से 181 भवन असुरक्षित क्षेत्र में स्थित है जबकि जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति का कहना है कि सरकार के आंकड़ो से अधिक मकानों में दरारें आयी हैं लेकिन प्रशासन अब तक सर्वेक्षण नहीं कर रहा है।

समिति का दावा है कि इसी लिए दरार युक्त मकानों के सही आंकड़े सामने नहीं आ रहे हैं। समिति के मुताबिक इसलिए वास्तविकता का पता नहीं चल रहा है। (वार्ता)

Published : 
  • 7 February 2023, 5:41 PM IST

Related News

No related posts found.