महराजगंज: जिला योजना समिति की बैठक में अनुपस्थित लापरवाह अधिकारियों के ऊपर प्रभारी मंत्री ने दिया कार्यवाही का आदेश

महराजगंज जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्रा “दयालु” ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक लिए। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्यवाही का आदेश दिए। डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 27 March 2023, 7:27 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिला योजना समिति की बैठक जिले के प्रभारी मंत्री दया शंकर मिश्रा " दयालु" की  मौजूदगी में जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया!

 इस दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों की बातों को सुनें और उनके द्वारा उठाये गए मुद्दों पर समुचित कार्यवाही करते हुए जनप्रतिनिधियों को सूचित करें।

अधिकारी क्षेत्र में जाएं और कार्यों का स्थलीय सत्यापन ईमानदारी पूर्वक करें। उन्होंने मौके पर जाकर लोगों की समस्याओं को सुनने और उनके निराकरण का निर्देश भी दिया।

उन्होंने जिला योजना समिति की बैठक से बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वेतन बाधित करने का निर्देश दिया और कहा कि आगे से सभी लोग बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने विभिन्न विभागों में कर्मचारियों के पटल परिवर्तन हेतु  भी निर्देशित किया।

Published : 
  • 27 March 2023, 7:27 PM IST

Related News

No related posts found.