Earthquake: भूकंप के बाद रहा अफवाहों का बाजार गर्म, पढ़िये इस समय क्या हालात हैं महराजगंज जिले में

डीएन संवाददाता

कल आधी रात को 11.35 बजे भूकंप आने के बाद महराजगंज जिले के लोग अभी तक उस खौफनाक मंजर को याद कर सिहर उठते हैं। सुनिये ग्रामीणों की जुबानी कैसे कटी दहशत भरी रात। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:



महराजगंज: जिले भर में भूकंप के बाद ग्रामीण हैरान हैं। वे भगवान को धन्यवाद दे रहे हैं कि उन्होंने एक बड़ी अनहोनी टाल दी।

कल आधी रात करीब 11 बजकर 35 मिनट पर लगभग 40 सेकेंड के लिए भूकंप आया। इसका केन्द्र नेपाल था। सोचिये इसके झटके हजार किलोमीटर दूर दिल्ली तक महसूस किये गये लेकिन महराजगंज जिला नेपाल की सीमा पर स्थित है। यदि कहीं कोई अनहोनी होती तो शायद महराजगंज जिले में अधिक बड़ी क्षति हो सकती थी, इसे याद कर ग्रामीण परेशान हैं। 

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

40 सेकेंड बाद भूकंप समाप्त हो गया लेकिन अफवाहों का बाजार गर्म रहा कि कहीं दोबारा तो भूकंप नहीं आयेगा। ये सोच ग्रामीणों ने घर के बाहर रात बिता डाली। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बातचीत में गांव वालों ने बताया कि कैसे रात भर उन लोगों ने जागकर गांवों में रात बितायी।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नेपाल जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रक में भिड़ंत, महिला यात्री की मौत, जानिये पूरा अपडेट

इन लोगों ने डाइनामाइट न्यूज़ से अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि उनके तख्ते से लेकर कुर्सी, आलमारी और पंखे तक हिल उठे। 

जिले के सभी इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये गये। इनमें महराजगंज, फरेन्दा, नौतनवा, निचलौल, सोनौली, सिसवा, ठूठीबारी, झुलनीपुर, गड़ौरा, बहुआर, कटहरी, घुघुली, परतावल, श्यामदेउरवा, भिटौली, पनियरा, बृजमनगंज, धानी, कोल्हुई, चौक के इलाके शामिल रहे।










संबंधित समाचार