नकली तांत्रिक बनकर महिलाओं से ठगी करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने जेल की सलाखों के पीछे भेजा

जनपद के सदर कोतवाली में एक अनोखा मामला सामने आया है। महिलाओं को नकली तांत्रिक कर गहने, रूपए आदि की ठगी करने वाला आखिरकार पुलिस शिकंजे में फंस ही गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 March 2024, 7:34 PM IST
google-preferred

महराजगंजः जनपद के आसपास इलाकों में एक तांत्रिक दोपहर में लोगों के घर पहुंचकर ठगी करता था।

घरों को निशाना बनाकर यह तांत्रिक पुरुषों के बाहर जाने पर दरवाजा खटखटाकर अपनी मीठी-मीठी बांतों में महिलाओं को फंसाकर गहने, जेवरात व नगदी ऐंठ लेता था।

काफी दिनों से वांछित चल रहे इस तांत्रिक बाबा की पुलिस को तलाश भी थी। 
निचलौल का निवासी
पुलिस ने शुक्रवार को महराजगंज के गौनरिया बाबू नहर पुल के पास से एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है।

निचलौल थाने के रायपुर टोला अमृतालाब का निवासी यह कैश पुत्र मुख्तार नामक यह तांत्रिक आखिरकार आज पुलिस की गिरफ्त में आ गया।
दर्ज हुआ केस
सदर कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार कैश पुत्र मुख्तार को तांत्रिक बनकर धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार किया गया है।

इस अभियुक्त पर मुकदमा संख्या 583/22 धारा 420/406/120बी के तहत केस पंजीकृत किया गया है।