Entertainment Feed: जानिये, धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित क्या बोलीं सिनेमा हॉल पर

डीएन ब्यूरो

बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित ने ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफार्म के बढ़ते चलन के बावजूद सिनेमा हॉल को लेकर नया बयान दिया है। जानिये, क्या बोलीं माधुरी..

माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित


मुंबई: बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित ने ओटीटी (ओवर टॉप) प्लेटफार्म के बढ़ते चलन के बावजूद सिनेमा हॉल के जादू के बरकरार रहने की उम्मीद जतायी है।

कोरोना वायरस के फैलने से केवल सब घरों में कैद हो गए हैं, बल्कि कई तरह की डिजिटल राहें भी खुली हैं। माधुरी दीक्षित भी मानती हैं कि डिजिटल स्पेस में काफी संभावनाएं हैं और इसकी पहुंच बहुत दूर तक है। माधुरी ने कहा ,“डिजिटल पर मौजूद कंटेट के पास ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचने की ताकत है और ये बहुत अच्छी बात है।

लॉकडाउन के कारण, कई फिल्मकार अपनी फिल्मों को सीधे डिजिटल रिलीज करना पसंद कर रहे हैं और इसी के साथ अब ये बहस भी तेज हो रही है कि क्या आने वाले समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म पूरी तरह से थियेटर की जगह ले लेंगे। इस बारे में पूछे जाने पर माधुरी ने कहा ,“थियेटर में जाकर फिल्म देखने का मजा कभी खत्म नहीं होगा। मुझे लगता है कि कुछ चीजें बदलेंगी लेकिन कुछ चीजें वैसी ही रहेंगी जैसे कि थियेटर में जाकर फिल्म देखने का अनुभव जहां आप सबके साथ मिलकर फिल्म देखते हैं। साथ हंसते हैं, चिल्लाते हैं। वो अलग ही तरह का अहसास होता है।

माधुरी ने कहा ,“खासतौर पर बड़े पर्दे के लिए फिल्में हमेशा बनाई जाएंगी। डिजिटल प्लेटफॉर्म उन फिल्मों के लिए अच्छे हैं, जो अपने आप में जुदा हैं, जो अपने अंदाज और अपनी लय में कहानी बयां करती हैं। जब आप कोई चीज किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करते हैं, तो आप तुरंत ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंच जाते हैं। इसलिए आप अपने हिसाब से जैसी फिल्म बनाना चाहें बना सकते हैं। जिस भाषा में चाहें बना सकते हैं और उसे दुनियाभर में फैला सकते हैं।(वार्ता)










संबंधित समाचार