गोरखपुर, बिहार तक फैले नशीली दवा सरगनाओं के तार, 5 लोगों के गिरफ्तारी में हुआ बड़ा खुलासा, जानें पूरा अपडेट
महराजगंज जनपद के भारत-नेपाल के बीच काफी तेजी से पनप रहे नशीली दवाओं व इंजेक्शन के सरगनाओं के तार सीधे गोरखपुर, बिहार तक फैले हुए हैं। बरगदवा व नौतनवा में पांच लोगों की गिरफ्तारी में इसका खुलासा हुआ है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बरगदवा/नौतनवा (महराजगंज): भारत-नेपाल सीमा बार्डर इलाकों में नशीली दवाओं एवं इंजेक्शनों की बरामदगी इस बात का पुख्ता प्रमाण कर रही है कि सुरक्षा एजेंसिया भी इन तस्करों के सामने बौनी साबित हो रही हैं। इन तस्करों के मुख्य सरगना बिहार व गोरखपुर में बैठकर युवाओं को तस्करी के धंधे में लगाकर भारी मुनाफा कमा रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
DN Exclusive: फरेन्दा को जिला बनाये जाने की क्या है हकीकत? क्या नये जिले में शामिल होंगे नौतनवा और कैंपियरगंज?
गैंग बनाकर युवा एसएसबी, पुलिस से लेकर सुरक्षा एजेंसियों को भी अपने अनोखे तरीके से चकमा देकर धंधे में चार चांद लगा रहे हैं।
बरदगवा में दो धराए
बरगदवा पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नशीली दवाओं के व्यापार करने के अपराध पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। थानाध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने बताया कि अभियुक्त गणेश यादव पुत्र रामप्रकाश यादव निवासी बरगदवा व दीपेश गौड निवासी बरगदवा को गैंगलीडर के साथ मिलकर नशीले दवाओं का व्यापार करने पर गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्तों पर मुकदमा संख्या 121/24 धारा 3 (1) गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मॉडल शॉप में मार-पीट मामला, पुलिस को नहीं मिली कोई तहरीर, परिजनों ने की कार्रवाही की मांग
नौतनवा में तीन दबोचे
नौतनवा पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा है। अभियुक्त प्रदुमन प्रताप सिंह पुत्र कृष्ण कुमार सिंह निवासी वार्ड नंबर 18 जानकी नगर घंटाघर नौतनवा तथा मोहम्मद नफीस पुत्र स्व. अजीज अहमद निवासी वार्ड नंबर 17 राहुल नगर नौतनवा तथा तीसरा अभियुक्त अंकित सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह निवासी ग्रीन सिटी फेज दो गोरखनाथ गोरखपुर द्वारा गैंगलीडर के साथ मिलकर नशीली दवाईयों का व्यापार किया जा रहा था। नौतनवा पुलिस ने तीनों अभियुक्तों पर मुकदमा संख्या 121/24 धारा यूपी 3 (1) गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की।