चुनावी चर्चा में फिर गर्माया विकास का मुद्दा, जानें क्या बोली जनता
महराजगंज जनपद के पुरैना खंडी चौराहा के बीच डाइनामाइट न्यूज की टीम ने चुनाव पर लोगों के राय जानी। पढें पूरी खबर
पुरैना (महराजगंज): लोकसभा चुनाव के चर्चे आज चाय की दुकानों से लेकर पार्कों में सुनाई दे रहे हैं।
अब तो प्रत्याशियों ने नामांकन भी करना प्रारंभ कर दिया है।
पार्टी प्रत्याशियों के अलावा अब निर्दलीय प्रत्याशी भी महराजगंज के लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपना चुनावी बिगुल फूंक चुके हैं।
इसी क्रम में डाइनामाइट न्यूज की टीम पुरैना खंडी चौराहे पर पहुंची। लोगों से उनके वोट के आधार के बारे में जब पूछा गया तो कहीं जनप्रतिनिधियों के प्रति गुस्सा तो कहीं हर्ष का माहौल देखने को मिला।
अमित पांडेय ने संवाददाता से हुई बातचीत में कहा कि आज मेडिकल से लेकर बस स्टेशन, पोस्ट आफिस आदि स्थानों पर बदला स्वरूप दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: अमित शाह और सीएम योगी का दौरा कल सुबह, एसपी रोहित सिंह सजवान के नेतृत्व में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम
जनप्रतिनिधियों के विकास ही देन है कि महराजगंज में रेलवे को हरी झंडी मिल गई है।
सुजीत कुमार ने कहा कि बसपा की सरकार ने पालिटेक्निक दिया, अब बच्चों को बाहर उच्च शिक्षा के लिए नहीं जाना पड़ रहा है।
अभय प्रताप ने सपा के कार्यकाल को बेहतर बताते हुए कहा कि आज जो भी विकास कार्य दिखाई दे रहे हैं, वह सपा की ही देन है।
अभिषेक यादव ने कहा की मै किसी पार्टी का समर्थक नहीं हूं, 69000 शिक्षक भर्ती का एक अभ्यर्थी हूं।
प्रदेश मे पिछड़ों के कहने को बहुत नेता है, जैसे अनुप्रिया पटेल केशव प्रसाद मौर्या, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी।
हम लोग दरवाज़े पर गए पर हमें कहीं भी न्याय नहीं मिला।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी ने की बैठक, दिये कई जरूरी निर्देश
पिछड़ों के नेता कहे जाने वाले केशव प्रसाद मौर्या के घर जब हम लोग न्याय की मांग के लिए गए तो हमें लाठियां मिली।
जो सांसद अपने जिले के चौराहे का हाईमास्ट और सीसीटीवी कैमरा नहीं सही करा पाया उससे विकास की उम्मीद करना बेकार है।
इस दौरान संतोष चौधरी, हेमराज सिंह, अमित पांडेय, पल्लू तिवारी ने भी अपनी राय व्यक्त की।