खचाखच भरे हाल में पार्टी कार्यकर्ताओं के जबरदस्त जोश के बीच हुआ महराजगंज जिले के सपा की नवगठित ज़िला कमेटी का परिचय सम्मेलन

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद मुख्यालय स्थित डिग्री कालेज के सभागार में रविवार को सपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के बीच पार्टी की नवगठित ज़िला कमेटी, ज़िला पदाधिकारियों, ज़िला कार्यसमिति सदस्यों तथा विधानसभा अध्यक्षों का परिचय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय रहे। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंज: समाजवादी पार्टी की सबसे बड़ी ताकत बूथ स्तर का सपा का कार्यकर्ता है। इन्हीं कार्यकर्ताओं के दम पर समाजवादी पार्टी पूरे उत्तर प्रदेश में लोकसभा की अधिकांश सीटों पर विजय हासिल करेगी। यह कहना है उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय का।

वे रविवार को स्थानीय डिग्री कालेज सभागार में आयोजित महराजगंज जिले में समाजवादी पार्टी की नवगठित ज़िला कमेटी, ज़िला पदाधिकारियों, ज़िला कार्यसमिति सदस्यों तथा विधानसभा अध्यक्षों के परिचय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

परिचय सम्मेलन में मंचासीन मुख्य अतिथि पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडेय

बतौर मुख्य अतिथि श्री गणेश शंकर पांडेय ने कहा कि पद एक बड़ी जिम्मेदारी होता है। जिस भी कार्यकर्ता को जिला कमेटी में जगह मिली है अब उसका दायित्व है कि वह दिन-रात मेहनत कर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने कहा कि हम सभी का लक्ष्य एक है 2024 का लोकसभा चुनाव जीतना। इसके लिए हर कार्यकर्ता को कड़ी मेहनत करनी होगी। अभी संगठन में बहुत पदों पर नियुक्ति होनी है। जो भी कार्यकर्ता चाहे वह नगर अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, विधानसभा पदाधिकारियों, फ्रंटल संगठनों के लिए नाम सुझा सकता है।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: चोरी की घटना का खुलासा नहीं, कोल्हुई थानेदार पर उठ रहे गंभीर सवाल, सपाइयों से मिला ज्वैलर्स को मदद का आशावासन

मंच पर मौजूद मुख्य अतिथि गणेश शंकर पांडेय व सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव का स्वागत करते सपा के वरिष्ठ नेता श्रवण पटेल व अन्य

जिले में हजारों की संख्या में सपा के नेता व कार्यकर्ता हैं, इनमें से 51 लोगों की कमेटी चुनना बेहद मुश्किल काम है। फिर भी मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जिन साथियों को कमेटी में जगह नहीं मिल पायी है, उन्हें आने वाले दिनों में उचित पदों पर ससम्मान समायोजित किया जायेगा।

जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि जिन भी लोगों को 51 सदस्यीय कार्यकारिणी में जगह मिली है और पांच विधानसभाओं में 5 अध्यक्ष बनाया गया है, उनके कामकाज की हर महीने समीक्षा होगी यदि वे पार्टी को मजबूत बनाने के लिए काम नहीं करेंगे तो फिर उनको पद से तत्काल हटा दिया जायेगा।

मासिक बैठक की चर्चा करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब जिले में मासिक बैठक के नाम पर खानापूर्ति नहीं होगी बल्कि मासिक बैठक का एक मतलब होगा, जिसमें हर किसी के काम काज की समीक्षा होगी। प्रत्येक मासिक बैठक की रिपोर्ट राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व को भेजी जायेगी।

सपा कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा डिग्री कालेज का सभागार

सपा जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी अब जिले में पहले से कहीं अधिक मजबूत हो चुकी है जिसका सबसे बड़ी सबूत है कि निकाय चुनाव में जिले की दो सीटों पर सपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल की देन है कि टिकट योग्य उम्मीदवारों को मेरिट पर बिना किसी दबाव में दिया गया। जिसका नतीजा है कि इतिहास में पहली बार सपा ने महराजगंज नगर पालिका के चेयरमैन पर की कुर्सी को जीता वह भी बंपर साढ़े चार हजार वोटों से। इसके अलावा जिले में सिसवा विधानसभा अकेली ऐसी इकलौती विधानसभा है जिसके अंतर्गत आने वाले निचलौल नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर सपा को साढ़े तीन हजार वोटों से बंपर जीत मिली।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: कोरोना संकट के बीच नेताओं में लगी सपा में शामिल होने की होड़

सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि पनियरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी व राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य कृष्णभान सिंह सैंथवार ने सभी पदाधिकारियों, कार्यसमिति सदस्यों व विधानसभा सदस्यों को बधाई दी और उम्मीद जतायी कि इन सभी के नेतृत्व में 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा अपना परचम जिले में लहरायेगी। 

सपा के वरिष्ठ नेता श्रवण पटेल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनको पूरी उम्मीद है कि सपा की नवगठित कमेटी अपने उद्देश्यों को पूरा करेगी और सपा का उम्मीदवार 2024 के लोकसभा चुनाव में महराजगंज सीट पर बड़े अंतर से जीत हासिल करेगा। 

युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष अमरजीत साहनी ने कहा कि पहली बार जिले में सपा की ऐसी जिला कमेटी गठित की गयी है जिसमें लग्जरी गाड़ियों वालों को जगह नहीं दी गयी है बल्कि जमीनी और संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं को जगह दी गयी है। पहली बार तमाम ऐसे कार्यकर्ताओं को जगह मिली है जिन्हें पहले कभी भी सम्मान नहीं दिया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सपा की नवगठित ज़िला कमेटी, ज़िला पदाधिकारियों, ज़िला कार्यसमिति सदस्यों तथा पांचों विधानसभाओं के अध्यक्ष मौजूद रहे। इनके अलावा प्रमुख रुप से महराजगंज नगर पालिका की चेयरमैन पुष्पलता मंगल, निचलौल नगर पंचायत अध्यक्ष शिवनाथ मद्देशिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान, पूर्व विधायक विनोद मणि त्रिपाठी, सपा के वरिष्ठ नेता निर्मेश मंगल, सपा के वरिष्ठ नेता विजय बहादुर चौधरी, सोनौली नगर पंचायत अध्यक्ष पद के सपा प्रत्याशी रहे बैजू यादव, जिला महासचिव समशुद्दीन अली सिद्दीकी, जिला उपाध्यक्ष महातम यादव, पारसनाथ यादव, शैलेश उर्फ राजू दूबे, तैय्यब अंसारी, रामललित मौर्या, अमरनाथ उर्फ लल्ला यादव, जिला कोषाध्यक्ष अतुल पटेल, जिला सचिव राकेश सिंह रिंकू, जिला पंचायत सदस्य रामआशीष यादव, हीरालाल जख्मी, फरेन्दा के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद गुप्ता, सपा नेता प्रणय कन्नौजिया, ऋषभ दूबे, अनिकेत श्रीवास्तव, सुनील त्रिपाठी, रामचंद्र बौद्ध, प्रवीण सिंह, प्रमोद शर्मा, शैलेश सुल्तानिया, मुन्ना बर्नवाल, वशिष्ठ यादव, हरिद्वार गुप्ता, सत्यम पटेल, महमूद खान, जावेद कुरैशी, दीपक द्विवेदी, खुर्शीद सिद्दीकी मौजूद रहे। 










संबंधित समाचार